HEADLINES

डॉ उदय जोशी बने सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अमृतसर में हुए अधिवेशन में किया चुनाव

सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए चार प्रस्ताव पारित

अमृतसर, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया के माध्यम से सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के पद का चुनाव हुआ जिसमें डॉ उदय जोशी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा दीपक चौरसिया को राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव अधिकारी के नाते सहकार भारती के संरक्षक श्री रमेश वैद्य ने सत्र का कार्यभार संभाला।

परिचर्चा सत्र में सहकार भारती द्वारा महादेव हरि अन्ना साहब गोडबोले स्मृति प्रथम पुरस्कार मुल्क्नूर कोआपरेटिव सोसाइटी को प्रदान किया गया जिसे चेयरमैन प्रवीण रेड्डी ने इफको के एमडी उदयशंकर अवस्थी से ग्रहण किया। इस सत्र में इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार ने नैनो उर्वरक के प्रयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही उदयशंकर अवस्थी ने सहकारिता के माध्यम से रोजग़ार सृजन पर विचार रखा। नैकोफ के श्रीराम इकबाल ने भी सहकार भारती के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अधिक से अधिक समितियों के निर्माण करनेपर बल दिया।

कार्यकर्ता निर्माण,कार्य पद्धति एवं कार्यकर्ता विकास इस विषय पर प्रकाश पाठक द्वारा सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को पाथेय प्रदान किया गया। प्रस्ताव सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.उदय जोशी ने 26 सूत्रीय चार प्रस्ताव प्रस्तुत किए जो सर्वसम्मति से पारित हुए।

प्रथम प्रस्ताव सहकारी क्षेत्र में कानूनों का आधुनिकरण तथा सहकारी समितियों को आर्थिक उद्यम के रूप में स्वतंत्रापूर्वक कार्य करने में सक्षम बनाने पर केन्द्रित था। दूसरा प्रस्ताव सहकारी आंदोलन के विकास के लिए प्रशिक्षण, शिक्षा और जागरूकता पर रहा। इसके अतरिक्त केंद्र सरकार के प्रति अभिनंदन प्रस्ताव भी पारित हुआ साथ ही चतुर्थ प्रस्ताव के रूप में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पुर्नर जीवित करने के लिए सहकारी समितियों को सशक्त बनाने से संबंधित रहा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top