HimachalPradesh

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर को सीएसआर के तहत 62.50 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान : डॉ सुकांत

सांसद इंदु गोस्वामी।

धर्मशाला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुकांत मजूमदार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर को नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत 62.50 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी के सवाल के जबाव में संसद में दी।

उन्होंने बताया कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के मास्टर प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के स्ट्रीम में तीन बीटेक कोर्स चलाये जा रहे हैं और प्रतेयक स्ट्रीम में 60 छात्रों को दाखिला दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज को हिमाचल सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में चलाया जा रहा है और हिमाचल सरकार के तकनीकी शिक्षा सचिव बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के चेयरमैन हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top