अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर शक्ति सरोवर स्नान, भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग, सवामणि व भंडारे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एक्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने भाग लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना की।
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हमारी यही कोशिश है कि जल्दी अग्रोहा धाम टीले की खुदाई का काम शुरू हो जिसके लिए हम लगातार सरकार के संपर्क में है। अग्रोहा धाम के वार्षिक सम्मेलन में सरकार के केंद्रीय मंत्रियों द्वारा अग्रोहा धाम टीले की खुदाई करने की घोषणा की थी और अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी घोषणा की थी। अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टीले की खुदाई होने से अग्रोहा में तेजी से विकास कार्य होंगे। अग्रोहा के विकास के लिए किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जाएंगी।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण हो रहा है। अग्रोहा धाम में ठहरने, खाने के साथ-साथ यात्रियों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। अग्रोहा धाम में प्रातः 6 बजे से ही हजारों भक्तों ने शक्ति सरोवर में स्नान करके पूजा-अर्चना की है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसके साथ देशवासियों की आस्था जुडी हुई है। छप्पन भोग संजय बंसल के परिवार द्वारा लगाया गया है। इस अवसर पर भजन कलाकार मोहन तनेजा आदि कलाकारों ने भजनों की बौछार करके भक्तों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्र अग्रवाल मध्यप्रदेश, गौशाला प्रधान राजेंद्र केडिया, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, जिला प्रधान एनके गोयल, पंजाब प्रधान रतन मित्तल, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान ईश्वर गोयल, शहरी प्रधान अनिल गोयल, राष्ट्रीय महासचिव चुड़िया राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, फतेहाबाद जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, उप प्रधान साधुराम बंसल, बजरंग असरावां, राजेंद्र बंसल, पीजीएसडी स्कूल के प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, महासचिव सुरेंद्र सिंगला, अग्रोहा सरपंच आत्माराम आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर