HimachalPradesh

डॉ. एसएस डोगरा ने संभाला मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसीपल का कार्यभार 

डॉ. एसएस डोगरा ने संभाला मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसीपल का कार्यभार 

नाहन, 7 मई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में सोमवार को डाॅ. एसएस डोगरा ने प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. डोगरा के पास मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक लंबा और समृद्ध अनुभव है।

इससे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा में 2009 से 2022 तक ईएनटी विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके बाद उन्होंने 2022 से 2023 तक डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी इसी पद पर कार्य किया। वही मई 2023 से सितंबर 2024 तक प्रिंसिपल के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत रहे।

सितंबर 2024 से 4 मई 2025 तक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय शिमला में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे। 5 मई को नाहन में डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। प्रदेश सरकार ने प्रोफेसर एवं प्रशासक डॉ. डोगरा को सिरमौर जिला के प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से मेडिकल कॉलेज में शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल के क्षेत्र में नई प्रगति की उम्मीद है।

————–

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top