HimachalPradesh

भारत की ओर आंख उठाने वाले को उसकी ही भाषा में मिलेगा जवाब : डॉक्टर सिकंदर कुमार

Doctor Sikander

शिमला, 07 मई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह ऑपरेशन न केवल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे हिन्दू पर्यटकों की नृशंस हत्या का प्रतिकार है बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया वादा भी पूरा करता है।

डॉ. सिकंदर कुमार ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। यह एयर स्ट्राइक मात्र 25 मिनट में अंजाम दी गई, जिसमें 24 मिसाइलें दागकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि ये आतंकी शिविर भारत में दहशत फैलाने के मकसद से आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

सांसद सिकंदर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की खास बात यह रही कि इसमें आम नागरिकों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा गया। इससे यह भी साफ होता है कि भारतीय सेना कितनी कुशलता और रणनीतिक सोच के साथ काम करती है।

‘मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं’

डॉ. सिकंदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह दिखा दिया है कि भारत अब किसी भी भारत-विरोधी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जो कोई भी भारत की तरफ मैली नजर डालेगा, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे साहसिक कदम उठाए हैं और यह संदेश साफ किया है कि देश की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।

‘आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति’

डॉ. सिकंदर ने कहा कि 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। ऑपरेशन सिंदूर उसी नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ सैन्य सफलता नहीं बल्कि भारत की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक भी है।

‘देश की जनता सेना और प्रधानमंत्री के साथ’

उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं और सेना के शौर्य और समर्पण पर गर्व करते हैं। भारत और उसकी सेना हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम भी है और सजग भी।

डॉ. सिकंदर ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शत-शत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्रवाई उन तमाम गुनहगारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

HimachalPradesh

भारत की ओर आंख उठाने वाले को उसकी ही भाषा में मिलेगा जवाब : डॉक्टर सिकंदर कुमार

Doctor Sikander

शिमला, 07 मई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि यह ऑपरेशन न केवल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे हिन्दू पर्यटकों की नृशंस हत्या का प्रतिकार है बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया वादा भी पूरा करता है।

डॉ. सिकंदर कुमार ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। यह एयर स्ट्राइक मात्र 25 मिनट में अंजाम दी गई, जिसमें 24 मिसाइलें दागकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि ये आतंकी शिविर भारत में दहशत फैलाने के मकसद से आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

सांसद सिकंदर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की खास बात यह रही कि इसमें आम नागरिकों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा गया। इससे यह भी साफ होता है कि भारतीय सेना कितनी कुशलता और रणनीतिक सोच के साथ काम करती है।

‘मोदी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं’

डॉ. सिकंदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह दिखा दिया है कि भारत अब किसी भी भारत-विरोधी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। जो कोई भी भारत की तरफ मैली नजर डालेगा, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे साहसिक कदम उठाए हैं और यह संदेश साफ किया है कि देश की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।

‘आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति’

डॉ. सिकंदर ने कहा कि 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। ऑपरेशन सिंदूर उसी नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ सैन्य सफलता नहीं बल्कि भारत की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक भी है।

‘देश की जनता सेना और प्रधानमंत्री के साथ’

उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं और सेना के शौर्य और समर्पण पर गर्व करते हैं। भारत और उसकी सेना हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम भी है और सजग भी।

डॉ. सिकंदर ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शत-शत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्रवाई उन तमाम गुनहगारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top