HimachalPradesh

डॉ0 सिकंदर कुमार ने संसद में उठाया हिमाचल प्रदेश के तीन फोरलेन का मुद्दा

Doctor Sikander

शिमला, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में एनएचएआई तीन फोरलेन बना रहा है। इनमें परवाणू से शिमला, मटौर से शिमला व पठानकोट से मण्डी फोरलेन हाईवे शामिल हैं। राज्यसभा सांसद डॉ0 सिकंदर कुमार ने गुरूवार को संसद में इन फोरलेन्स के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से फोरलेन्स के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन फोरलेन्स के बनने से दुरियां तो कम होगी ही साथ ही आवाजाही भी सुगम व रोमांचक होगी।

डॉ. सिकंदर कुमार ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिमाचल पहाड़ी राज्य होने के नाते यहां सड़क निर्माण किसी चुनौती से कम नहीं है परन्तु केन्द्र सरकार का केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जिस प्रकार से फोरलेन व नेशनल हाईवे का निर्माण कर दुरियां पाटने का काम कर रहा है वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। फोरलेन सड़कों के निर्माण से जहां हिमाचल में पर्यटन कारोबार को बल मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी प्रगति के द्वारा खुलेंगे।

डॉ. सिकंदर कुमार ने ऊना से हमीरपुर वाया बंगाणा, धनेटा, कांगू हमीरपुर सड़क के मध्य बंगाणा से धनेटा के बीच टनल निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि इस टनल के निर्माण से ऊना से हमीरपुर के बीच की दूरी लगभग 15-20 किलोमीटर कम होगी साथ इन स्थानों में स्थापित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर, माता ज्वालाजी मंदिर तथा बाबा बालकरूपी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ होगा। इससे जहां समय की बचत होगी वहीं आम जनमानस भी बेहतर यातायात सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

डॉ. सिकंदर कुमार ने केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से आग्रह किया परवाणू-शिमला, मटौर-शिमला, पठानकोट-मण्डी फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी लाकर इन फोरलेन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जाए ताकि पर्यटकों सहित आमजन भी इन फोरलेन के माध्यम से बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ उठा सके।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top