बीकानेर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ.श्रद्धा परमार ने नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित अखिल भारतीय 43वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप (प्री नेशनल) में क्वालिफाई किया हैं। डॉ. श्रद्धा की इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की उन्होंने इस इवेंट को क्वालिफाई कर 10वीं बार नेशनल्स में प्रवेश किया है। राजस्थान के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि डॉ. श्रद्धा आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। पेशे से अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डॉ. श्रद्धा इंडियन राइफल्स एसोशिऐसन की आजीवन सदस्य भी है और शूटिंग से जुड़ी विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। शूटिंग प्रतिस्पर्धा में अर्जित उपलब्धियां के लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुकी है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. यदुनाथ सिंह ने कहा कि डॉ श्रद्धा की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को गौरवन्वित करने वाली हैं। डॉ श्रद्धा ने विश्वविद्यालय की सभी छात्राओ के लिए रोल मॉडल के रूप मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की हैं। एक प्रेरणा के रूप में कई छात्राएं उनका अनुसरण कर खेल स्पर्धाओं में आगे बढ़ेगी।
कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने डॉ. श्रद्धा को अर्जित उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी रोल मॉडल बने जिससे जिससे कई उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रेरणा मिल सके और वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
डॉ. श्रद्धा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह नेशनल्स में अपने प्रदेश के लिए मेडल प्राप्त करें। दृढ़ता, प्रयास, प्रशिक्षण और सही मार्गदर्शन के साथ आप खेलो में अविश्वसनीय उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। नैसर्गिक प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलना चाहिए। वर्तमान में निशानेबाजी महिलाओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्पर्धा है लेकिन लेकिन महिलाएं खेलों में आज रोल मॉडल बन चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव