Bihar

डॉ शांतिलक्ष्मी चौधरी माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के लिए चयनित

डॉ शांति लक्ष्मी चौधरी

सहरसा, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के महिषी प्रखंड व ग्राम पंचायत आरापट्टी के निवर्तमान मुखिया जदयू नेत्री डॉ शांति कुमारी शांतिलक्ष्मी चौधरी बिहार सरकार की टीआरई 3 के अधीन माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के लिए चयनित हुई हैं।

लम्बी प्रतीक्षा के उपरांत सोमवार की देर शाम बीपीएससी द्वारा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। विज्ञान विषय के अनारक्षित वर्ग में इनका स्थान 1271 है।शांतिलक्ष्मी बिहार पंचायत चुनाव में महिषी प्रखंड के ग्राम पंचायत आरापट्टी की मुखिया निर्वाचित हुई थी और वर्ष 2021 तक उक्त पद पर कार्यरत रहीं है। वे मुखिया पद के कार्यकाल पूरा करने के बाद वह अपने समाजसेवी सास ससुर के विचारों और उनके द्वारा आरंभ समाजसेवा के कार्यों को आगे ले जाने के लिए एक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था देवता निभा राजनारायण फाउंडेशन की स्थापना कर अपने गांव में शिक्षा एवं समाजसेवा के कार्य से जुड़ी रही हैं।

डॉ शांतिलक्ष्मी ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय से जन्तु विज्ञान में स्नातकोत्तर एवं स्टडी ऑफ माइक्रोबियल क्वालिटी ऑफ वाटर एंड फीस यूजींग रॉ एंड फरमनटैड पॉलेट्री मेन्योर विषय पर अपनी पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है तथा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में इनके मत्स्य पालन विषयक अनेक आलेख भी प्रकाशित हुए हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्यामानंद झा, मां गंभीरा देवी और सास निभा देवी एवं सिया देवी के साथ अपने पति डॉ अक्षय कुमार चौधरी, भाई दीपक कुमार झा, रमण कुमार झा, अजय कुमार झा एवं सुमन कुमार झा को देती हैं।

इसके अतिरिक्त वह सिद्धपीठ उग्रतारा, कुलदेवी ज्वालामुखी और अन्य देवी देवताओं में भी अटूट विश्वास रखती हैं और बताती हैं कि इन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top