महिला कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन
हिसार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी संकायों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। इन कार्यक्रमों में भाग लेने से व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता है। छात्र-छात्राओं को कालेज में पढ़ने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद इत्यादि में भाग लेना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो। छात्राओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के संयोजक संगीत विभागाध्यक्ष सतबीर सिंह थे। महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सतीश सिंगला ने प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को मेंटर ग्रुप संबंधित जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया।
हरियाणवी सोलो डांस में महक प्रथम, तमन्ना द्वितीय व कुसुम तृतीय स्थान पर रही। जनरल सोलो डांस में प्रथम रचना, द्वितीय जिया व तृतीय रितिका रही। गायन में प्रथम गरिमा, द्वितीय राधा व तृतीय उपासना रही। जनरल समूह नृत्य की मुस्कान की टीम (सी) प्रथम, किरन की टीम (ए) द्वितीय व किरन व वर्षा की टीम (बी) तृतीय स्थान पर रही। भाषण में प्रथम दिशु, द्वितीय अंशु व तृतीय मुस्कान रही। काव्य पाठ में प्रथम शायना, द्वितीय अन्नू व तृतीय सीमा रही। पोस्टर मेकिंग में प्रथम इशिता, द्वितीय रवीना व तृतीय रितिका रही। क्ले मॉडलिंग में प्रथम आरती, द्वितीय परमजीत व तृतीय दीक्षा रही। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शशिकला यादव, डॉ. राकेश, डॉ. प्रियंका ने निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्राचार्य द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर