गुवाहाटी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि एनआरसी के सिलसिले में जिन नौ लाख लोगों का बायोमेट्रिक पहचान नहीं हो रहा है।इस मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बातचीत करेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि एनआरसी के दौरान ऐसे लोगों के बायोमेट्रिक भी फंसे हैं, जिनका नाम एनआरसी की अंतिम सूची में भी आ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का बायोमेट्रिक भी फंसा हुआ है, जो आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कारण लोगों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के साथ चर्चा करेंगे, ताकि इसको लेकर कोई रास्ता निकाला जा सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय कुमार सक्सैना