– सचिव पद पर उमर रशीद, कोषाध्यक्ष बने गौतम महंत
गुवाहाटी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री और भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को सर्वसम्मति से एक बार फिर असम बैडमिंटन एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
रविवार को गुवाहाटी में आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक में नई कार्यकारी समिति का गठन किया गया। इसके तहत, उमर रशीद को दोबारा सचिव नियुक्त किया गया। जबकि, गौतम महंत को एक बार फिर कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।
तुलिराम रोंगहांग को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पार्थ सारथी महंत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व खिलाड़ी मलिका बरुवा शर्मा को सलाहकार की भूमिका दी गई। समिति के 10 नए उपाध्यक्ष चुने गए, जिनमें तरंग गोगोई, प्रदीप कुमार हजारिका, एल. हेमंत सिंह, बदन चंद्र बोरा, बिनीत गोगोई, रितुबरन शर्मा, इफ्तिखार अली, पुरंजय शर्मा, प्रनबज्योति गोगोई और अमिताभ दे शामिल हैं।
इसके अलावा, दिगंत बुढ़ागोहाईं, नवरोजी मुनवर, नवज्योति बरा, रितुराज चेतिया और हेमंत कुमार दास को संयुक्त सचिव बनाया गया। वहीं, नई समिति के पांच सहायक सचिव बने अभिजीत बरुवा, विद्युत विकास देउरी, इम्तियाजुर रहमान, मयूर बरा और अनिल दास।
कार्यालय सचिव के रूप में उपेन चक्रवर्ती को जिम्मेदारी सौंपी गई। एसोसिएशन के दस नए कार्यकारी सदस्य हैं: बसंत डेका, माधव बरा, मुक्ता हुसैन, विक्रम सिन्हा, भूपेन फूकन, चंदन मेधी, विकास पाठक, अनिमेष चंद्र, मैदुल इस्लाम बरा और राजकुमार कलिता।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश