Uttar Pradesh

डॉ. संजय सिंह को मिला प्रो. एच.एस. फाउंडेशन प्रतिष्ठित पुरस्कार

पुरस्कार प्राप्त करते डॉ. संजय सिंह

झांसी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । परमार्थ समाज सेवा संस्थान के प्रमुख डॉ. संजय सिंह को जल संरक्षण और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. एच.एस. फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 21 दिसंबर को, लखनऊ स्थित नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के लोटस ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

डॉ. संजय सिंह को यह सम्मान विशेष रूप से बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संरक्षण, सामुदायिक जागरूकता और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। डॉ. सिंह ने इस सम्मान को परमार्थ संस्था की टीम, जल सहेलियों और उन सभी समुदायों को समर्पित किया, जिन्होंने जल संरक्षण और सामुदायिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में परमार्थ समाज सेवा संस्थान ने बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संरक्षण और सतत विकास की दिशा में कई सफल प्रयास किए हैं। जलस्रोतों के पुनर्जीवन, सामुदायिक भागीदारी, और जल सहेलियों के माध्यम से गांवों में जल प्रबंधन की नई संस्कृति को विकसित करने में संस्था की भूमिका अहम रही है। इसके साथ ही, तकनीकी नवाचारों का उपयोग कर क्षेत्र के पारंपरिक जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया गया है।

समारोह में जल पुरुष के रूप में प्रसिद्ध डॉ. राजेंद्र सिंह, सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (लखनऊ) के निदेशक डॉ. अजीत कुमार, पूर्व निदेशक डॉ. प्रफुल्लचंद्र वी. साने, प्रो. सरोज के. बारिक (एनईएचयू, शिलॉन्ग) और डॉ. पी.के. त्रिवेदी जैसे ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिकों की विशेष रूप से उपस्थिति रही । इन सभी ने डॉ. सिंह के कार्यों की सराहना की और जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top