Uttrakhand

शिल्पकार सभा नैनीताल के अध्यक्ष बने डॉ. रमेश चंद्रा

शिल्पकार सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

नैनीताल, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । शिल्पकार सभा नैनीताल के रविवार को हुए चुनाव में संगठन के पूर्व महामंत्री डॉ. रमेश चंद्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश चंद्र आर्य को 76 मतों से पराजित किया। वहीं अन्य पदों पर सर्वसम्मति से विनोद कुमार को उपाध्यक्ष, राजेश लाल गांधी को महामंत्री, अनिल कुमार को मंत्री और कैलाश चंद्र आगरकोटी को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।

इससे पूर्व आज सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया चुनाव प्रभारी-पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, केएल आर्य और डॉ. प्रहलाद आर्य तथा दीवान चंद और उषा कनौजिया की देखरेख व संचालन में आयोजित हुई। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रमेश चंद्र और पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य के बीच मुकाबला हुआ। कुल 152 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से डॉ. रमेश चंद्र को 112 और रमेश चंद्र आर्य को 36 मत मिले, जबकि 4 मत निरस्त किए गए। उल्लेखनीय है कि डॉ. चंद्रा वर्ष 2009 से 2023 तक शिल्पकार सभा के महामंत्री रह चुके हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद सभी सदस्यों ने विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं। चुनाव कार्यक्रम में नवीन टम्टा, एसपी कर्दम, एमआर आर्य, अजय कुमार, राजेंद्र कुटियाल, पूर्व अध्यक्ष यशोदा प्रसाद, गिरीश आर्य, दीपक कुमार, निर्मला चंद्रा, राकेश कुमार शंभू, निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चंद्र, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महामंत्री देवेंद्र प्रकाश, मंत्री बंटू आर्य, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, एनआर आर्य और पीआर आर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top