Jammu & Kashmir

डॉ. राजीव भगत ने बिश्नाह की 2 पंचायतों में 37 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

बिश्नाह 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने गुरूवार को बिश्नाह विधानसभा में विकास को और गति देते हुए करीब 37 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें चक मुरार में सड़क पर काली पट्टी लगाने का कार्य शुरू किया गया।

इसके निर्माण से पूरे चक मुरार के निवासियों को इस विकास कार्य का लाभ मिलेगा। इसके बाद विधायक ने चक अवतारा पंचायत में नाले के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही दोनों पंचायतों के लोगों और सरपंचों ने विधायक डॉ. राजीव भगत का बहुत.बहुत धन्यवाद किया। विधायक ने बिश्नाह के लोगों से अपील की कि उनका कार्यालय बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए हमेशा खुला है और लोग अपनी शिकायतों के लिए रोजाना उनसे मिल सकते हैं।

क्षेत्र के लोगों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए विधायक का धन्यवाद किया और डॉ. राजीव कुमार भगत के पक्ष में मतदान किया। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी डिवीजन बिश्नाह की इंजीनियरिंग विंग भी विधायक के साथ मौजूद थी।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top