भागलपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिवक्ता दिवस मनाया जा रहा है। भागलपुर जिला विधिक संघ कार्यालय में मंगलवार को इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक सेवा से जुड़े जज और अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र प्रसाद की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। सभी ने बारी बारी से डॉ राजेन्द्र प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल जज और वरीय अधिवक्ताओं ने राजेंद्र प्रसाद के जीवनी के बारे में चर्चा की और उनके रास्ते पर चलकर देश को आगे ले जाने को लेकर लोगों से आह्वान किया। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर