नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
आकाशवाणी के प्रतिष्ठित ‘डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक व्याख्यानमाला’ में इस बार राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का व्याख्यान होगा। इस बार का विषय है ‘वैश्विक क्षितिज पर भारत की बढ़ती भूमिका’ । यह आयोजन 29 नवंबर को नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन परिसर के रंग भवन में शाम चार बजे से होगा। यह जानकारी राज्यसभा के अधिकारियों ने दी। इस व्याख्यान का रेडियो पर प्रसारण हर साल, भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर तीन दिसंबर को होता है।
भारत रत्न बाबू राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में यह प्रतिष्ठित व्याख्यानमाला है। इस स्मृति व्याख्यान श्रृंखला में अध्ययन, अनुभव, लोकज्ञान, पहचान, विद्वता वगैरह की दृष्टि से अपने समय की आवाज, पहचान व द्रष्टा रहे 50 विद्वानों के व्याख्यान अब तक हैं। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, महादेवी वर्मा,अज्ञेय, विद्यानिवास मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर व अटल बिहारी वाजपेयी जैसे मनीषियों-चिंतकों, राजनेताओं ने इस व्याख्यानमाला को संबोधित कर चुके हैं।
व्याख्यान समारोह में प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ,आकाशवाणी की महानिदेशक डॉक्टर प्रज्ञा पालीवाल गौड़ समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी