बिश्नाह 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । डॉ राजीव कुमार भगत ने पंचायत बाना चक चंबिया, पंचायत सालेहर और वार्ड नंबर 13 में 55 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में पंचायतों में गली नाली, रिटेनिंग वॉल और सोलर लाइटें लगाना शामिल है।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ राजीव ने क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। चिंताओं का जवाब देते हुए विधायक ने निवासियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा अगले पांच वर्षों के लिए आपके विधायक के रूप में मैं जाति, रंग या धर्म से परे समाज के हर वर्ग के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। मेरा मिशन मेरे निर्वाचन क्षेत्र के सभी कोनों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है और आपका विश्वास मेरे दृढ़ संकल्प को बढ़ाता है।
उन्होंने मुझ पर तथा बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर विश्वास जताने और मुझे चुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास, युवाओं को रोजगार तथा बेहतर नागरिक सुविधाओं सहित प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की बेहतरी के लिए काम करने के अपने संकल्प की फिर से पुष्टि की।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी