Uttar Pradesh

कांगड़ा शैली में कानपुर के इतिहास से संबंधित चित्र देख मन हुआ प्रसन्न : डॉ. राज कुमार सिंह

कांगड़ा शैली में कानपुर के इतिहास से संबंधित चित्र देख मन हुआ प्रसन्न

कानपुर,25फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में चल रहे। 10 दिवसीय मिनिएचर पेंटिंग कार्यशाला का आज छठा दिन है। इसमें प्रसिद्ध चित्रकार पदमश्री पं. विजय शर्मा ने विद्यार्थियों से प्रथम पेंटिंग गणेश जी को पारंपरिक पद्धति में निर्मित करवाया। यह जानकारी मंगलवार को संयोजक एवं विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने कुछ अन्य विषयों से संबंधित चित्रों का निर्माण किया, इसमें मां गंगा,दुर्गा जी, शिव- पार्वती, राधा- कृष्ण आदि शामिल हैं। साथ ही कुछ विद्यार्थी कानपुर के इतिहास से संबंधित कांगड़ा शैली में चित्र निर्मित कर रहे हैं जिसकाे देखकर मन प्रसन्न हाे गया। इन चित्राें में रानी लक्ष्मीबाई, नाना साहब पेशवा,बिठूर, सीएसजेएम विश्वविद्यालय आदि विशेष रूप से शामिल हैं। यह एक प्रकार का नवाचार प्रयोग है,जिसे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी चित्रकार विजय शर्मा के मार्गदर्शन में निर्मित कर रहे है । इन चित्रों को बिठूर महोत्सव में भी प्रदर्शित किया जाएगा जो भारत के प्राचीन प्रसिद्ध शैली में निर्मित होगा।

इसकी प्रेरणा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कार्यशाला के प्रथम दिन दी थी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया था कि कानपुर को भारत की प्राचीन पारंपरिक शैली में यदि चित्रित किया जाए तो यह एक विशेष प्रकार का कार्य होगा ।

कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने चल रहे कार्यशाला के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । इसके संयोजक एवं विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह कार्यशाला के दौरान उपस्थित रहे एवं चित्रों का अवलोकन भी किया। कार्यशाला के सह संयोजक डॉ. मिठाई लाल ने चल रहे कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं इसकी प्रासंगिकता को भी बताया।

तनीषा वधावन ने चित्र निर्माण में विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया। इस कार्यशाला का समापन 1 मार्च को किया जाएगा एवं इसमें निर्मित लगभग ढाई सौ चित्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top