धर्मशाला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नामी कृषि विज्ञानी डा राहुल कटोच अब कृषि विभाग में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर सेवाएं देंगे। डा राहुल कटोच मौजूदा समय में पालमपुर से बतौर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर कांगड़ा के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनकी शानदार सेवाओं पर विभाग ने उन्हें प्रोमोशन दी है। वह धर्मशाला में कृषि विभाग के आफिस को संभालेंगे।
धर्मशाला में स्थित कृषि विभाग में पांच जिले चलते हैं। इनमें कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर और मंडी शामिल हैं।
डा राहुल कटोच की प्रारंभिक शिक्षा नाहन में हुई है। नाहन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जमा दो करने के बाद उन्होंने कृषि में ग्रेजुएशन पालमपुर से की है, उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन नौणी यूनिवर्सिटी सोलन से की है। इसके अलावा उन्होंने एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। उन्होंने सॉयल कंजरवेशन में बतौर एसएमएस व सॉयल कंजरवेटर के रूप में भी सेवाएं दी हैं। इसके बाद विभाग में एडीओ के रूप में भी शानदार कार्यकाल पूरा किया है। अभी वह तीन साल से हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कृषि विभाग में बतौर डिप्टी डायरेक्टर सेवाएं दे रहे थे।
डा राहुल कटोच ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे बखूबी निभाएंगे। कृषि विभाग की हर योजना से किसानों को जोडऩा उनका लक्ष्य है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया