

कानपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पक्षी इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उनकी सेवा भी ईश्वर की सेवा का एक माध्यम है। पक्षियों के लिए ग्रीष्म ऋतु में जल एवं अन्न की व्यवस्था के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा विश्वविद्यालय के सेवा उद्यान में आवश्यक कार्य किए गए। यह जानकारी बुधवार को पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन कटियार ने दी।
डॉ. कटियार ने बताया कि वॉलिंटियर्स ने पक्षियों के लिए जल के लिए स्वयं द्वारा बनाए गए पानी के पात्र पेड़ों पर लटकाए एवं उनमें पानी भरा। साथ ही चावल, गेहूं के दाने आदि की भी व्यवस्था की। वॉलिंटियर्स द्वारा ग्रीष्म ऋतु में यह व्यवस्था निरंतर की जाएगी।
इस अवसर पर पंचम इकाई के वॉलिंटियर्स मयंक, नीरज, मेहा, भक्ति, अनुराग, अंकित आदि ने कार्यक्रम के संयोजन में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
