Uttrakhand

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डाॅ पवन करेंगे अमेरिका में शाेध

डॉ. पवन कुमार

हरिद्वार, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार पुनः अमेरिका में शोध कार्य पूर्ण करेगें। डॉ. पवन कुमार अमेरिका की पिरेटोरिको युर्निवसिटि सेन जोन में विजटिंग वैज्ञानिक के रुप में आमंत्रित किये गये है।

डॉ. पवन कुमार 10 मई से 09 जुलाई 2025 के मध्य लगभग दो माह अमेरिका के सेन जोन शहर मंे अपना शोध कार्य पूर्ण करने जायेंगे। डॉ. पवन कुमार के द्वारा ईधन सैल (बैटरी) की क्षमता को बढ़ाये जाने पर कार्य किया जा रहा है। डॉ. पवन ने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा सेमीकन्डक्टर मैटेरियल पर नैनो स्केल में अमेरिका में रहकर काफी महत्वपूर्ण शोध कार्य पूर्ण किया गया है।

इस शोध पत्र की मुख्य विशेषता यह है कि ईधन सैल को बनाने के लिए जो मैटेरियल प्रयोग में लाए गये हैं उसमे सीजियम डाई हाईड्रोजन फॉस्फेट व सोडियम डाई हाईड्रोजन फॉस्फेट में टाईटेनियम डाई ऑक्साईड को अलग-अलग मात्रा में मिलाया गया है। उसके बाद इस मटेरियल की संरचनात्मक, उष्मागतिक एवं आयनिक चालकता का अध्ययन विस्तार से किया गया है। इससे पूर्व डॉ. पवन कुमार थाईलैंड, अमेरिका एवं आस्टेलिया आदि देशों में अपने शोध कार्य पूर्ण कर चुके हैं। इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमलता के, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार एवं डीन विज्ञान संकाय प्रो. निपुर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. एलपी पुरोहित ने बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए एक विश्व स्तर का अच्छा प्रयास बताया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top