Uttrakhand

मनेरी सेवा आश्रम में बनेगा डॉ. नित्यानंद स्मृति मंदिर, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने किया शिलान्यास

अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक समिति के पदाधिकारी।
डॉ नित्यानंद स्मृति मंदिर का शिलापट।
स्मृति मंदिर का भूमि पूजन करते प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र

देहरादून, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रख्यात भूगोलवेत्ता और समाजसेवी डॉ. नित्यानंद की 99वीं जयंती के अवसर पर दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति द्वारा सेवा आश्रम, मनेरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) उत्तराखंड प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने डॉ. नित्यानंद स्मृति मंदिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र ने कहा कि डॉ. नित्यानंद का शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान हिमालय जैसा विराट था। उच्चकोटि के संपूर्ण शैक्षणिक रिकार्ड के साथ-साथ डॉक्टर साहब का पूरा जीवन हिमालय के संरक्षण और संवर्द्धन को समर्पित रहा। यही नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्ते और कश्मीर समस्या जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर डॉ. नित्यानंद का चिंतन उनकी विद्वता को रेखांकित करता है।

उन्होंने बताया कि 9 फरवरी 1926 को आगरा के एक साधारण परिवार में जन्मे नित्यानंद ने वर्ष 1955 में सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा से एमए (भूगोल) की परीक्षा उत्तीर्ण की। शानदार शैक्षणिक रिकार्ड के चलते एक साल बाद ही उनकी नियुक्ति जनता वैदिक पीजी कॉलेज बड़ौत (बागपत-उत्तर प्रदेश) में प्रवक्ता के पद पर हुई। वर्ष 1965 में वह देहरादून आ गए और यहां डीबीएस कॉलेज के भूगोल विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष अध्यापन किया।

प्रांत प्रचारक ने कहा कि डॉ. नित्यानंद ने सेवानिवृत्ति के बाद 1991 में उत्तरकाशी भूकंप राहत कार्यों के दौरान उन्होंने मनेरी गांव में सेवा आश्रम की स्थापना की। यहां रहकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक उन्होंने लोगों की सेवा की। डॉ. नित्यानंद की अंतिम इच्छा थी कि उनकी पुस्तक होली हिमालय को जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि आमजन हिमालय को और करीब से जान सकें। 90 साल की उम्र में 9 जनवरी 2016 को देहरादून स्थित आरएसएस कार्यालय में उन्होंने अंतिम सांस ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड जल विद्युत निगम सिविल भागीरथी वैली मनेरी के उप महाप्रबंधक के प्रतिनिधि महावीर सिंह नाथ ने समिति हर संभव सहयोग का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अक्षयानंद महाराज ने की।

इस अवसर पर आश्रम से जुड़े पुरातन छात्र के साथ ही शिलान्यास समिति के अध्यक्ष मदन सिंह, महामंत्री राकेश बडोनी, विभाग संघचालक गुलाब सिंह नेगी, विभाग प्रचारक पारस, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिला प्रचारक गौतम, जिला संघचालक हिमांशु जोशी, जिला कार्यवाह कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी, भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, चतर सिंह, राम प्रकाश पैन्यूली, सुधा गुप्ता, हरीष डंगवाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top