

गुवाहाटी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के पूर्व सैनिक कल्याण (रक्षा मंत्रालय) के सचिव डॉ. नितेन चंद्रा, आईएएस ने मेजर जनरल एसबीके सिंह, पुनर्वास महानिदेशक के साथ असम सैनिक कल्याण निदेशालय, गुवाहाटी का दौरा किया।
उन्होंने निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे कल्याण, वित्तीय और अवसंरचना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। निदेशक ब्रिगेडियर पोलाश चौधरी, सेना मेडल (सेवानिवृत्त) ने उन्हें सभी गतिविधियों, विशेष रूप से ईसीएचएस से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
डॉ. नितेन चंद्रा ने निदेशालय द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और इसे इसी सक्रियता से जारी रखने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
