Haryana

गुरुग्राम: प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतें मिलने वाले दिन ही करें समाधान: डा. नरहरि बांगड़

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में समाधान शिविर में मौके पर ही शिकायत का समाधान करके महिला को कागज सौंपते निगमायुक्त।

-निगमायुक्त ने नई प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी शिकायतों का मौके पर किया समाधान

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में शिकायतों का तुरंत समाधान होने से नागरिक इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं।

शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को सुन रहे थे। समाधान शिविर में 56 शिकायतें आई, जिनमें से तुरंत हल हो सकने वाली शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया तथा जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, उनकी समयसीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को बताया गया। इस दौरान शिकायतकर्ता देवेश व निहारिका ने शिकायत रखी कि उनकी प्रॉपर्टी ओल्ड दिल्ली रोड स्थित रौनक विला में है, लेकिन अभी तक उसकी प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनी है। निगमायुक्त ने तुरंत ही संबंधित जोनल टैक्सेशन अधिकारी को निर्देश दिए तथा मौके पर ही सभी प्रक्रियाएं पूरी करके प्रॉपर्टी आईडी संबंधी दस्तावेज शिकायतकर्ता को सौंपें। अपनी शिकायत का इतनी तीव्र गति से समाधान होने पर देवेश व निहारिका ने हरियाणा सरकार व नगर निगम का धन्यवाद किया। राजेन्द्रा पार्क से आए एक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश तथा मनोहर नगर से आई नीलम की प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी शिकायत का समाधान भी मौके पर ही होने से दोनों शिकायतकर्ताओं ने सरकार की इस समाधान शिविर की पहल की सराहना की। रतन गार्डन निवासी आरएस दुआ भी अपने यहां पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंचे थे।

…तब तक उनके यहां मुफ्त पानी का टैंकर भिजवाएं

निगमायुक्त ने ध्यानपूर्वक उनकी शिकायत को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार शाम तक उनकी शिकायत का समाधान किया जाए। तब तक उनके यहां मुफ्त पानी का टैंकर भिजवाने की व्यवस्था की गई। सुखराली में अतिक्रमण संबंधी शिकायत को सुनते हुए निगमायुक्त ने तुरंत ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सदर बाजार के व्यापारियों ने भी निगमायुक्त से मुलाकात के दौरान बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने, सीसीटीवी लगवाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा बाजार में एंटी स्मॉग गन से पानी का नियमित छिडक़ाव करने की बात रखी। निगमायुक्त ने तुरंत ही बागवानी शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में पानी का छिडक़ाव शुरू करवाएं। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान निगम टीम का सहयोग करें तथा बाजार को अतिक्रमण मुक्त स्वच्छ बाजार बनाने में अपना योगदान दें।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top