Uttrakhand

सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान पर डॉ. नरेश चौधरी का सम्मान

नरेश चौधरी सम्मानित होते हुए

हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग ने इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन व ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया।

समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व निदेशक समाज कल्याण एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि डा. नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के निर्वहन के साथ इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी डा. नरेश ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कॉविड-19 वैक्सीन लगाई। इसके लिए डा. नरेश को भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं ने समय-समय पर सम्मानित किया।

डा. नरेश चाैधरी ने कहा कि इस प्रकार सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्ति को जो समय-समय पर सम्मानित किया जाता है उससे वह व्यक्ति और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित होता है। समारोह में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवी डॉ. प्रीति तिवारी, डा. अर्चिता गोनियाल, अदिति राणा, ईवा शर्मा, आंचल भैसोड़ा, रिया मखोलिया, काजल यादव, शिप्रा कल्याण, सानिया, प्रियांशी मलियान आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top