कानपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर की वर्तमान अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी को देश के आईएमए हेडक्वार्टर ने देश भर की 1800 ब्रांचों और करीब साढ़े चार लाख सदस्यों में कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. नन्दिनी रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बेस्ट आईएमए प्रेसिडेंट ऑफ़ ए लोकल ब्रांच का नेशनल अवार्ड प्रदान किया है। यह अवार्ड अध्यक्ष के साल भर की कठिन परिश्रम और मेहनत और समाज और डॉक्टरों के प्रति उनकी कर्मठता का पुरस्कार है। यह जानकारी शुक्रवार को आईएमए सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
आईएमए कानपुर शाखा द्वारा परेड स्थित टेंपल ऑफ सर्विस सेमिनार हाल आईएमए मुख्यालय से कानपुर शाखा को प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। वार्ता के दौरान बताया गया कि विगत वर्ष 2023-24 में आईएमए कानपुर द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किए गए कार्य मुख्यतया जन जागरण कार्यक्रम, मेडिकल कैंप्स, निशुल्क मेडिकल कैंप्स, डॉक्टर के लिए नवीनतम वैज्ञानिक संगोष्टियां, सीपीआर वर्कशॉप, खेल कूद और डॉक्टर के स्वास्थ्य के प्रति इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स का आयोजन एवं कल्चरल कार्यक्रम इत्यादि।
आईएमए भवन और उसके ऑडिटोरियम को कंप्लीट करने का बीड़ा अध्यक्ष ने उठाया था। जिसके चलते वर्तमान अध्यक्ष डॉ. नन्दिनी रस्तोगी को बेस्ट आईएमए प्रेसिडेंट ऑफ़ ए लोकल ब्रांच का नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं दूसरा पुरुस्कार आईएमए कानपुर के सबसे बड़े साइंटिफिक प्रोग्राम यानि वैज्ञानिक संगोष्ठी आईएमएसीजीपी 2024 के लिए प्रदान किया गया। तीसरा और एक स्पेशल पुरुस्कार डॉ. एके सिन्हा सेवा अवॉर्ड कानपुर आईएमए के सदस्य एवं प्राणउदय संस्था के डॉ. सुनील गुप्ता को सीपीआर ट्रेंनिंग वर्कशॉप के लिए प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap