हल्द्वानी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आयोजित ‘युवा महिला वैज्ञानिक कॉनक्लेव-2024’ में भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी राणा को ‘यंग वुमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत द्वारा दिया गया। डॉ. मीनाक्षी राणा ने विज्ञान और शोध के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों को अपने नाम किया है, जिनमें ‘एक्सीलेंस इन रिसर्च ऑफ द ईयर-2023’, ‘NASI का सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार’ और ‘यूकोस्ट यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ शामिल हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, कुलसचिव खेमराज भट्ट, और विभागाध्यक्ष प्रो. पीडी पंत ने उन्हें बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता