
एडीजीपी ने लगातार सख्ती बनाए रखने के दिए निर्देश
हिसार, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने रेंज
पुलिस द्वारा ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोडने के लिए किए जा रहे प्रयासों व परिणामों
की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हिसार रेंज में ड्रग की समस्या पर अंकुश लगाने के
लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोड़ने के लिए तस्करों
के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
एडीजीपी ने बताया कि इस दिशा मे कार्रवाई करते हुए रेंज पुलिस ने इस वर्ष
31 मार्च तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 282 मामले दर्ज किए गए तथा 446 अभियुक्तों को ड्रग
तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार करके जेल पहुंचाया है। पिछले वर्ष 2024 में इसी अवधि
के दौरान उक्त एक्ट के तहत 227 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि रेंज में एनडीपीएस
एक्ट के तहत इस वर्ष 31 मार्च तक 282 केस दर्ज हुए है, जो जिलानुसार क्रमशः हिसार में
27, हांसी में 14, जींद में 19, सिरसा में 96, डबवाली में 88 व जिला फतेहाबाद में
38 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में हिसार जिले में 44, हांसी में 26, जींद में
31, सिरसा में 142, डबवाली में 138 व फतेहाबाद में 65 आरोपियोंको गिरफ्तार किया गया है।
एडीजीपी ने बताया कि इस दौरान रेंज पुलिस द्वारा लगभग 24.2 किलोग्राम अफीम,
1214 किलोग्राम डोडा पोस्त, 4.6 किलोग्राम चरस, 131 किलोग्राम गांजा, 27 ग्राम स्मैक
व 12 किलो 560 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि रेंज पुलिस द्वारा युवा पीढ़ी
को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दिशा में
जागरूकता लाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा अब तक लाखों युवाओं से संवाद कर उन्हें इस
समस्या बारे जागरूक किया है व उन्हें आजीवन ड्रग से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई है।
समीक्षा उपरांत एडीजीपी ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में लगातार सख्ती
बनाए रखने व समय—समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
