– राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
सतना, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मप्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने गुरgवार को सतना प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं सामाजिक संघों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर पिछडा वर्ग कल्याण की योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत की संचार एवं सकर्म समिति के सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, सहायक संचालक पिछडा वर्ग कल्याण आरके शुक्ला, विक्रम सिंह बिसेन, धर्मेन्द्र सिंह, आरसी विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. कुसमरिया ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पिछडा वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पिछडा वर्ग के लोगों में योजनाओं के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें और उन्हें जागरूक कर योजनाओं से लाभांवित करने के कार्य में सहयोग करें।
पिछडा वर्ग कल्याण की सतना जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर डॉ. कुसमरिया ने कहा कि विभाग के जो भी विकास प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे गये हैं, उसकी एक प्रति आयोग को भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक योजनायें है। आवश्यकता इस बात की है कि जिनके लिए योजनायें बनी है। उन हितग्राहियों को योजनाओं से जोडा जाये।
सहायक संचालक आरके शुक्ला ने विभागीय योजनाओं की जानकारी में बताया कि वर्ष 2023-24 में पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 22509 आवेदन मिले थे। जिनमें 18304 आवेदन स्वीकृत कर 15 करोड 31 लाख 81 हजार 524 की राशि 8966 हितग्राहियों को वितरित की गई है। शेष स्वीकृत 9338 आवेदन आवंटन की प्रत्याशा में लंबित है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 714 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 687 आवेदन स्वीकृत कर 571 हितग्राहियों को 1 करोड 28 लाख 95 हजार 656 रgपये का भुगतान किया गया है। पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास 50 सीटर अमौधा में संचालित है। बालिकाओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त रूप से एक कन्या छात्रावास की और आवश्यकता है। जिले में 100 सीटर पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कृपालपुर में 13 छात्र ही प्रवेशित है। आयोग अध्यक्ष ने छात्रावास की सीटे भरने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली और छात्रावास का रास्ता, भोजन, सुविधायें उचित रूप से करने के निर्देश दिये। बैठक में मेधावी छात्रवृत्ति पुरूस्कार योजना, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार योजना और सिविल प्रोत्साहन योजना का हितग्राहियों की जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर