Uttar Pradesh

सात से नौ जनवरी तक डॉ. कुमार विश्वास करेंगे राम रस धारा की अमृतवर्षा

निरीक्षण करती अभिलाषा गुप्ता

-महाकुम्भ से पहले प्रभु राघवेंद्र सरकार की महिमा, यश, कीर्ति एवं शौर्य का होगा गुणगान-कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता कार्यक्रम के सूत्रधार

प्रयागराज, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ के ठीक पहले सनातन संस्कृति के शीर्षतम महापुरूष भगवान प्रभु श्री राम के जीवन महात्म्य के गुणगान के लिए संगमनगरी में भारत स्काउट गाइड के सामने 8 चैथम लाइन में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा सात से नौ जनवरी तक प्रभु राघवेंद्र सरकार की महिमा, यश, कीर्ति एवं शौर्य के गुणगान महोत्सव अपने-अपने राम का आयोजन किया जा रहा है।

पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बताया कि इसमें प्रख्यात कवि, रामरस धारा के मूर्धन्य मर्मज्ञ डॉ कुमार विश्वास प्रभु श्री राम के मर्यादा, शील, करूणा, पराक्रम, आदर्श से परिपूर्ण कृतित्व एवं जीवन चरित्र का यशोगान करेंगे। “अपने अपने राम’ में प्रभु श्री राम की महिमा का श्रवण करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित न्यायमूर्तिगण, चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं के साथ ही, समाज सेवकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

यह तीन दिवसीय महोत्सव प्रभु श्रीराम के जीवन के गाथाओं और उनके अद्वितीय योगदान का विस्तार से गुणगान करेगा। यह एक ऐसा पर्व होगा, जिसमें हम सबको भारतीय संस्कृति के महान प्रतीक श्रीराम के पुण्य स्मरण का अद्वितीय सौभाग्य मिलेगा। प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करते हुए यह आयोजन हमारे सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक बनेगा।

अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि अतिथि एवं श्रोताओं के अनुभव को अविस्मरणीय बनाने के लिए मंच से लेकर पंडाल को भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया गया है। सभी के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। मंच को भव्य महल का स्वरूप दिया गया है। मंच के दाहिने तरफ प्रयागराज के कोतवाल लेटे हुए हनुमान, दाएं तरफ भव्य राम दरबार एवं समुद्र मंथन पर आधारित छवि के साथ मंच को सजाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top