जींद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं जींद विधानसभा के विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जींद विधानसभा क्षेत्र के सभी 35 गांवों में सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी खोली जाएंगी। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिलेगा और उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार का भी विजन है कि शहरी युवाओं के समान ग्रामीण युवाओं को भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मिले।
डिप्टी स्पीकर ने यह घोषणा अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलका के निर्जन, मांडो, मनोहरपुर, लोहचब, खेड़ी तलौडा तथा खेड़ी गांवो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। सभी गांवों में डिप्टी स्पीकर के आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और बेटा कह कर पुकारा। अनेक स्थानों पर डा. मिड्ढा को को सम्मान सूचक पगड़ी पहना कर तथा फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तभी से बच्चों की पढाई के प्रति सकारात्मक सोच बदली है। पूर्व की सरकारों में नौकरी प्राप्त करने का अलग चलन रहा है। उन्होंने कहा कि इन लाइब्रेरियों के बनने से अब ग्रामीण युवाओं को भी शहरी बच्चों की तरह अपने घर द्वार के आसपास प्रतियोगी परिक्षााओं की तैयारी करने के लिए उचित माहौल मिल सकेगा।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जींद से सफीदों सड़क के नवीनिकरण को लेकर कहा कि इस सड़क को चौड़ा व मजबूतीकरण की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा की गई थी, लेकिन वन विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही है। उनके पूरा होते ही जल्द ही इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों ने तीसरी बार सरकार बनाकर जो विश्वास और जिम्मेवारी हमें सौंपी है, उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत से प्रदेश का विकास करेगी। धन्यवादी दौरे के दौरान डिप्टी स्पीकर के साथ जिला प्रशासन से जींद के तहसीलदार मनोज अहलावत, बीडीपीओ सुरेन्द्र खत्री समेत जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के अलावा भाजपा से पूर्व पार्षद विनौद सैनी, जींद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील वशिष्ठ, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण अहलावत, पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह, कपूर ढांडा, तेजवीर यादव व संबंधित गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा