Chhattisgarh

छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक ने की प्रकरणों की सुनवाई

प्रकरणों की सुनवाई करती हुई।

धमतरी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक सहित सदस्य सरला कोसरिया, सुश्री दीपिका सोरी एवं ओजस्वी मंडावी ने 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष धमतरी में महिला उत्पीड़न की सुनवाई की। आयोग की अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज 298 वी सुनवाई हुई। धमतरी जिला में 11 वीं सुनवाई हुई, जिसमें कुल 11 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान आवेदिका ने महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक को फोन के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया। मामला पूर्व में आवेदिका ने शिकायत किया था कि उसके पति की मानसिक स्थिति बीमार होने की वजह से ठीक नहीं है, उसके दो बच्चें भी है। पिछली सुनवाई में महिला आयोग अध्यक्ष ने एसपी धमतरी से टेलीफोन पर चर्चा कर आवेदिका के पति के इलाज संबंधित निर्देशित किया था, जिसमें महिला सेल धमतरी के सहयोग से आवेदिका के पति को सेंदरी अस्पताल में इलजा कराने के लिए भर्ती कराया गया था जिसमें वह आज पूर्णतः स्वस्थ होकर परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा है। महिला आयोग के सहयोग की वजह से आज एक परिवार फिर से जुड़कर एक नया जीवन जीने की ओर तत्पर है।

उभय पक्ष उपस्थित छग झेरिया गढरिया (धनकर) समाज के अध्यक्ष उपस्थित हुए। आवेदिका ने बताया कि उन्होंने 35 वर्ष पूर्व अंर्तजातीय विवाह किया था, जिस पर पिछली सुनवाई में अनावेदकों ने सामाजिक बैठक की सहमति दिया था जिसमें दिनांक 14 मई 2024 को ग्राम-अहिवारा में समाज की बैठक में आवेदिका और उसके समाज के लोग भी पहुंचे थे, किन्तु वहां अनावेदक क्र. एक एवं दो के द्वारा सार्वजनिक रूप से आवेदिका के परिवार का मजाक बनाया गया। आवेदिका को भरे समाज में लगातार अपमान किया था, जो कि जिसके लिए आवेदिका इन दोनों के खिलाफ मान हानि एवं आपराधिक मामला प्रस्तुत कर सकती है। समाज के अध्यक्ष एवं दोनों अनावेदकों को माफ करने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर अनावेदक क्र. एक एवं दो ने दोनों ने हाथ जोड़कर माफी मांगा कि भरे समाज में जो कि आवेदिका का अपमान किया था, उसके लिए वह माफी चाहते हैं और भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा नहीं करने की बात कहीं। अध्यक्ष ने आयोग से निवेदन किया है कि फरवरी में वार्षिक सभा में इस प्रकरण का अंतिम निराकरण कर दिया जाएगा और इस प्रकरण को आयोग के फरवरी माह में सुनवाई के लिए रखा है। इसी तरह अन्य प्रकरणों पर भी सुनवाई किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top