Haryana

हिसार: शहर के विकास की मुंह बोलती तस्वीर पेश कर रहे विकास कार्य : डा. कमल गुप्ता

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मिलते भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता।

भाजपा प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान

हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिसार से भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा, वाशिंग यार्ड, एसटीपी प्लांट, शहर में फोनलेन सडक़ों का जाल, तीसरा बड़ा जलघर व पार्कों का सौंदर्यीकरण जैसे विकास कार्य अहम उपलब्धियां हैं। यदि आज से दस वर्ष पूर्व वाले शहर को याद करेंगे तो उसकी तुलना में आज का शहर अलग ही दिखाई देगा। जो शहर की मुंह बोलती तस्वीर पेश करता है।

यह बात भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता ने रामचंद्र गुप्ता, मदन गोयल, कमल सर्राफ, सोनू गोरसी, कविता केडिय़ा, गुंजन आर्य, स्माइल क्लब, एडवोकेट मोहित अरोड़ा, अभिषेक कौशिक, चंद्रशेखर, सुनील, अशोक कालरा, दीपकाला व सुशील वधवा के आवास पर जनसंपर्क के दौरान कही। भाजपा उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता अपने साथियों के साथ क्लॉथ मार्किट में स्माइल क्लब के सदस्यों से मिलकर अपना पूरा सहयोग देने की अपील की। क्लब के सदस्यों ने अपना पूरा स्नेह जताते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया व भव्य स्वागत किया। मेला ग्राउंड सेक्टर में पहुंचने पर सेक्टरवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सेक्टरवासियों ने कहा कि हम पूरे तन मन से आपके साथ है। भारी मतों से जीता कर भेजेंगे। कार्यक्रम का संयोजन विनोद तोसावड़ ने किया।

दूसरी ओर हिसार विधानसभा संचालन समिति की बैठक डॉ. कमल गुप्ता ने ली। बैठक में चुनाव संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मंच संचालन विधानसभा संयोजक रामचन्द्र गुप्ता ने किया। बैठक में हिसार विधानसभा प्रभारी सत्यपाल शर्मा, सुजीत कुमार, विस्तारक उम्मेद सिंह, डॉ. वैभव बिदानी, सुरेन्द्र पानू, तीनों मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, विकास जैन व सुशील बुडाकिया, सुरेश गोयल धूपवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मनदीप मलिक, प्रीतम सैनी, सतीश सुरलिया, नरेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, गगन शर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top