Uttar Pradesh

डॉ हेमंत चौधरी बने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त मंडलीय सचिव डा हेमंत चौधरी

मुरादाबाद, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का गुरुवार को विस्तार किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद मंडल के मंडलीय सचिव पद पर डॉ हेमंत चौधरी को मनोनीत किया। इसके साथ ही मुरादाबाद के निश्चल भटनागर, पीएन तिवारी एवं हरी बाबू शाक्यवर को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।

चौथी बार मंडलीय सचिव बने मुरादाबाद निवासी डा हेमंत चौधरी ने प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा की संगठन को मजबूत करने व प्रांतीय नेतृत्व के बताये प्रत्येक निर्देशों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व मेहनत के साथ पूरा करने का काम करूंगा। तथा संगठन की उन्नति के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक फार्मासिस्टों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ने का प्रयास करूंगा व किसी भी फार्मासिस्ट का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top