
प्रयागराज, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ, ऑक्टा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज इकाई (2025-27) की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से बुधवार काे सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉ एकात्मदेव अध्यक्ष एवं डॉ उदय प्रताप सिंह सचिव निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी प्रो. इन्दिरा श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ हुई। संस्कृत विभाग के डॉ0 एकात्मदेव अध्यक्ष बने हैं, वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु राजनीति विज्ञान के डॉ0 अखिलेश पाल व उपाध्यक्ष (महिला) पद हेतु वाणिज्य विभाग की डॉ0 रुचि गुप्ता निर्वाचित हुए हैं। संघ की कार्यकारिणी के सचिव पद पर रक्षा अध्ययन विभाग के डॉ0 उदय प्रताप सिंह, प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के डॉ0 जमील अहमद को संयुक्त सचिव तथा वाणिज्य विभाग के डॉ0 अरविन्द देव कोषाध्यक्ष पद के लिए चुने गये।
चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑक्टा ने नामित पर्यवेक्षक प्रो0 के0एन0 सिंह व डॉ0 प्रवीण कुमार सिंह की उपस्थिति में हुआ। डॉ0 अंकित पाठक उपचुनाव अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद निर्वाचित इकाई ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
