Madhya Pradesh

डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमारे लिए स्मरणीय ही नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत भी हैं: उदय प्रताप सिंह

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर व्याख्यान माला कार्यक्रम हुआ आयोजित

– गाडरवारा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

नरसिहंपुर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर हमारे लिए स्मरणीय ही नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत हैं। सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करते हैं और सचेत भी करते हैं। उन्होंने अपनी कार्य पद्धति से पूरी दुनिया में छाप छोड़ी है। उस कार्य पद्धति से आगे चलने के लिए प्रेरणादायी रूप में काम करते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र भारत है। आज लोगों में समानता का अधिकार है, समरसता का भाव है। हर व्यक्ति को समानता का दर्जा और बराबरी का अधिकार है।

मंत्री उदय प्रताप सिंह सोमवार को कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंकहा कि आज डॉ. भीमराव अम्बेडर जी के योगदान और स्मृतियों को याद करने का अवसर है। उन्होंने जो कल्पना की थी उन कल्पनाओं को संकल्पित भाव से आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने का अवसर है। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था कि देश में मानव अधिकार की स्थापना होनी चाहिये इस संकल्प को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि देश में छुआछूत और जातिवाद समाप्त होना चाहिये, जिस पर हमारा समाज आगे बढ़ चला है। उनका सपना था कि हर वर्ग को शिक्षा में समान अधिकर हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा को मुफ्त में शिक्षा के अधिकार के तहत देश में हर बच्चे को फ्री में शिक्षा देने का काम किया जा रहा है।

मंत्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्की छत देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने बजट में प्रावधान कर देश में वंचित गरीब परिवारों की छत्त को पक्का किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गरीब व वंचित परिवारों के प्रत्येक को घर को पक्की छत न मिल जाये, तब तक यह योजना निरंतर चालू रहेगी। हमें शिक्षा दी गई है कि इस देश में कोई जाति व अमीर- गरीब छोटा- बड़ा नहीं होता, सब बराबर हैं। सभी को कंधे से कंधा मिलकर देश की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिये। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे शिक्षा, व्यवसाय और कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लेते रहें।

मंत्री सिंह ने गाडरवारा शहर में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर बात कहीं। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में गाडरवारा के तालाब को और अच्छा बेहतर बनाया जायेगा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भी यहाँ स्थापित की जायेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश पाठक व साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, राम स्नेही पाठक, वंदना पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व समाज गाडरवारा के अध्यक्ष भैयाराम जाटव, समिति के अन्य सदस्य, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर व्याख्यान माला कार्यक्रम हुआ आयोजित

वहीं, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल की मौजूदगी में सोमवार को चांवरपाठा विकासखंड में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती पर विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा हैं। उन्हें विनम्रतापूर्वक स्मरण करते हुए नमन किया। उन्होंने पूरे भारत को संविधान सूत्र से जोड़कर देश की एकता और अखंडता को नई मज़बूती प्रदान की। यह देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने न्याय, समता और स्वाधीनता की विषय वस्तु के साथ भारतवासियों के मन में नए उत्साह और उमंग का संचार किया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनीता राजेन्द्र ठाकुर, जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, भगवान उपाध्याय ने भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर अपने- अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सभी को जल गंगा संवर्धन अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मोनू प्रताप कौरव, बृजेंद्र पटेल, सोनू महाराज, ऋषि पचौरी, जनपद सदस्य नीलेश पटेल, धर्मेंद्र चौहान, अन्य जनप्रतिनिधि, मप्र जनअभियान परिषद की संस्थायें और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top