छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा धमतरी का चुनाव संपन्न
धमतरी, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा धमतरी का त्रैवार्षिक निर्वाचन 2025 – 2027 के लिए एक जनवरी को कार्यालय जिला आयुष धमतरी में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनकी निर्वाचन प्रक्रिया प्रांत अध्यक्ष डा पतंजलि दीवान और चुनाव अधिकारी डा यशवंत चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न की गई।
संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन के लिए शासकीय आयुष पालीक्लीनिक धमतरी के डा अवध पचौरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष डा आशीष कुमार साहू, सचिव डा सेवंत साहू, कोषाध्यक्ष डा एम पी चंद्राकर निर्वाचित हुए। 10 सदस्यों के बीच से एक प्रांतीय प्रतिनिधि चुने गए। जिसमें चार प्रांतीय प्रतिनिधि शासकीय आयुष औषधालय बारना के डा गुरुदयाल साहू, यूनानी चिकित्सक डा रेवती रमन साहू, आयुष विंग जिला चिकित्सालय धमतरी की डा सरिता पचौरी और शासकीय आयुष औषधालय अरौद की डा एकता सिन्हा चुने गए। वहीं पांच आयुर्वेद चिकित्सकों को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया जिसमें डा ऋतु रात्रे, डा वर्षा देव, डा नेहा चौधरी, डा प्रेमा सिंह और डा रविंद्र कुमार वर्मा चुने गए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा सुरेंद्र चंद्राकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा अवध पचौरी ने बताया कि यह संगठन आयुर्वेद चिकित्सकों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। आयुर्वेद विभाग की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए काम करेंगे। जनसामान्य को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए शासन और विभागीय कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर काम करेंगे। 2004 से संविदा में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी काम कर रहे है। संघ की ओर से इनके नियमितीकरण का प्रयास करेंगे। आठ – नौ सालों से इनकी वेतन वृद्धि नहीं की गई। वहीं इनके साथ काम कर रहे फार्मासिस्ट और भृत्य को ज्यादा वेतन मिल रहा है। इनको सम्मानजनक वेतन दिलाने का प्रयास करेंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा