Uttar Pradesh

डॉ. आशुतोष होंगे पूविवि के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि

आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि
आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि
आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि

जौनपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु बुधवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति के संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि स्वीडन के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स के निदेशक डॉ. आशुतोष तिवारी होंगे, जाे एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं। विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह 18 सितम्बर को आयोजित होगा। इसके लिए समिति के संयोजक अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से करते रहे। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। समीक्षा बैठक में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता पर किये जाए। समय समय पर राज भवन से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप हमें अपनी तैयारी करना होगा।

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है। विगत सत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची एवं गोल्ड मेडल की जिम्मेदारी प्रो. अविनाश पाथर्डीकर को, गतिमान पत्रिका प्रकाशन के लिए जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र को संयोजक बनाया गया है। पीएचडी उपाधि धारकों को समय से सूचना देने की जिम्मेदारी उप कुलसचिव बबिता सिंह को दी गई है। दीक्षांत समारोह में आमंत्रित अतिथियों की सूची तैयार कर निमंत्रण भेजने की समिति का संयोजन उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह करेंगे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top