
पार्टी ने दूसरी बार अध्यक्ष बनाकर किया कार्यकर्ताओं का सम्मान
हिसार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि ल पार्टी में हर कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है। पार्टी ने उन्हें दूसरी बार अध्यक्ष बनाकर जो सम्मान दिया है और क्षेत्र की जनता ने जो स्वागत किया है, उससे वे अभिभूत है। डॉ. आशा खेदड़ गुरुवार को उकलाना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थी। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से व नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का अधिक सेे अधिक प्रचार प्रसार करें। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ता का काम समाप्त नहीं होता, बल्कि उसकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में हमें और अधिक सक्रियता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उनका जो स्वागत व सम्मान किया है, उसके लिए वे उनकी आभारी हैं और ये विश्वास दिलाती है कि कार्यकर्ताओं के लिए हर समय खड़ी रहेगी।जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल मुख्य वक्ता रहे जबकि पूर्व मंत्री अनूूप धानक ने अध्यक्षता की। पार्टी नेता रामफल नैन के संयोजन में हुए कार्यक्रम में जिला महामंत्री आशीष जोशी, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, मीना शर्मा, मनवीर पूनिया, मोहन नंगथला, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित लितानी, सुशील रेड्डू, दिलबाग कुम्भा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप डेलू, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार इंदौरा, जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक सैनी, अजीत सिवानी, सुरजीत ख्यालिया, संदीप गोयल, बहादुर सिंह नंगथला, संजय सैनी जसबीर श्योराण, मनीष नैन लितानी, राममिलन शर्मा, दयानंद लितानी सतबीर गोयल, आरजू थाकन, हरपाल, महावीर, सोनू टेलर, संतोष सहारण, रविंदर मलिक, सुखविंदर भादू, कपिल नारंग, बाला देवी, डॉ. शम्मी नागपाल, राधिका गोदारा, उषा अनेजा, मधु सेन, पूनम मेहता, निर्मला खरकड़ा, पूनम जांगड़ा, मनोज भैणी बादशापुर सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
