Haryana

सोनीपत: मोदी-नायब के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे: डॉ अरविंद शर्मा

8 Snp-4  सोनीपत: सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा         राज्यसभा सांसद रामचन्द्र के साथ गांव मोई में 2 करोड़ 59 लाख 68 हजार 989 रुपए की लागत         से राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए।
सहकारिता   मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए ग्रामीण

– राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में

कैबिनेट मंत्री ने मोई माजरी राजकीय उच्च विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया

सोनीपत, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 36 बिरादरी के आशीर्वाद

से भाजपा की केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनी है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में विकास को रफ्तार

देंगे।

रविवार

को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की मौजूदगी में

गांव मोई में 2 करोड़ 59 लाख 68 हजार 989 रुपए की लागत से राजकीय उच्च विद्यालय के नए

भवन निर्माण का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी किसान, महिला, खेतिहर, युवा, बुजुर्गों के साथ-साथ

हर समुदाय की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और हमें निरन्तर उनकी भावना को मजबूत करना

है। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए कि वो जनहित से जुड़ी समस्याओं पर स्वत संज्ञान

लेकर उनके समाधान के लिए काम करें। इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों की लापरवाही

को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए मांग पत्र को स्वीकार करते

हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को सभी मांगों की फिजिबलिटी

रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने गांव में पीने के पानी, मोई

से खानपुर सड़क, बिजली फीडर, खेतों में पानी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मां की सेवा समान होती है गौ माता

की सेवा

सहकारिता

मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव पिनाना में घेवर मित्र मंडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित

कार्यक्रम में शामिल होकर राकेश ठेकेदार, अमित ढीला व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों

की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा सेवा भाव कभी कम नहीं होना चाहिए। तिहाड़ गौशाला में

स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। भैंसवाल कलां से गुहणा तक जर्जर सड़क

को लेकर मौके पर मौजूद मार्किटिंग विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। खरखौदा

विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, अठगामा

प्रधान साहब सिंह, विभिन्न गौशालाओं के संचालक, विभिन्न गांवों के सरपंच एवं गणमान्य

नागरिकउपस्थितरहे।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top