Haryana

सोनीपत:जनकल्याणकारी बजट में सबका ख्याल : डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन  मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

-हरियाणा बजट

2025-26: विकास और कल्याण की नई दिशा

-सहकारिता को बढ़ावा,

पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश होगा

सोनीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ.

अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी

बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के कल्याण के

लिए समर्पित है, जिससे प्रदेश को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. अरविंद शर्मा ने सहकारिता विभाग के बजट में 58.80 प्रतिशत

की वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया। 1254.97 करोड़ रुपये की राशि का आबंटन सहकारिता

क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। प्रदेश में 15 प्रतिशत अधिक दूध संकलन का लक्ष्य रखते

हुए मुख्यमंत्री दूध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत 70 करोड़ रुपये की राशि आवंटित

की गई है। हर ब्लॉक में दूध संकलन केंद्र और जिला स्तर पर चिलिंग प्लांट लगाने से वीटा

उत्पादों को व्यापक बाजार मिलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि अगले 5 वर्षों में 2 लाख सरकारी नौकरियां

देने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्रदेश के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। भाजपा सरकार

की बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी देने की नीति को जारी रखा जाएगा। हर जिले में मेडिकल

कॉलेज की स्थापना और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े निवेश से प्रदेश की सामाजिक

संरचना मजबूत होगी।

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड

मेले को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। राखीगढ़ी पुरातत्व स्थल को विकसित कर वार्षिक

राखीगढ़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, 5 प्रमुख पर्यटन परिसरों को सार्वजनिक-निजी

भागीदारी (पीपीपी) मोड में विकसित करने की योजना बनाई गई है। लोहारू किला, भिवानी,

यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को भी पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता

से स्थान देने की दिशा में कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तावित 2,05,017 करोड़

रुपये का बजट हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है। सभी वर्गों के कल्याण

को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे हरियाणा आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित प्रदेश

बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top