Uttar Pradesh

एसोसिएशन ऑफ द हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया के अध्यक्ष बने डॉ अनुराग महरोत्रा

एसोसिएशन ऑफ द हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया (एएचपीआई) मुरादाबाद चैप्टर की बैठक को संबोधित करते वक्ता।

मुरादाबाद, 04 मई (Udaipur Kiran) । एसोसिएशन ऑफ द हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया (एएचपीआई) मुरादाबाद चैप्टर की पहली बैठक रविवार को होटल हॉलीडे रीजेंसी में सम्पन्न हुई। बैठक मे शहर के सभी जाने माने डॉक्टरों ने शिरकत की। संगठन की कमान अध्यक्ष के रूप में डॉ अनुराग मेहरोत्रा को सौंपी गई। इसके साथ ही डॉ. अनुराग अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डॉ राज शेखर गुप्ता साइंटिफिक कमेटी का अध्यक्ष, डॉ अंकुर गोयल को सचिव और डॉ मगन मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गए।

डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि एएचपीआई भारत के निजी अस्पतालों की प्रमुख संस्था है। इस संगठन का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल सेवाओं को निजी अस्पतालों में सुचारू रूप से चलाने और निजी अस्पतालों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने का होगा। सभी पदाधिकारियों ने बैठक में सम्मिलित डॉक्टरों से उनके सुझाव लिए और उनपर गहन विचार एवं चर्चा की। इस समिति का उद्देश्य मुरादाबाद के लोगों के कल्याण के लिए काम करना और शहर में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

सचिव डॉ अंकुर गोयल ने बताया कि आज बैठक का एजेंडा समिति के उद्देश्यों, लक्ष्यों और कार्य योजनाओं पर चर्चा करना, सदस्यों का परिचय कराना और संगठन का ढांचा तैयार करना रहा। इसके अलावा महानगर में सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ। समिति की गतिविधियों और कार्यक्रमों के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई।

बैठक में समिति के सदस्य, मुरादाबाद आईएमए की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता, सचिव डॉ.सुदीप कौर और कोशाध्यक्ष डॉ रूबी चुग, मुरादाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि गंगल, सचिव डॉ अरुण चुग,डॉ. बीके दत्त,मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालक, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सहायक चिकित्सक, अस्पताल कर्मी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top