मंडी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । वीएलएसआई डिजाइन के क्षेत्र में शोधकर्ता डॉ. अनुज वर्मा को बेंगलुरु में आयोजित 38वीं आईईईई वीएलएसआईडी 2025 कॉन्फ्रेंस में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ पीएच डी थीसिस् अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वर्मा के वीएलएसआई से संबंधित टैक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने और वायरलेस कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड के क्षेत्र में इसके प्रभाव को को लेकर किए गए महत्वपूर्ण रिसर्च को दर्शाता है।
डॉ. अनुज वर्मा ने एफिशिएंट वीएलएसआई-आर्किटेक्चर्स एंड एएसआईसी-फेब्रिकेशन ऑफ चैनल डिकोडर फॉर कंटेम्परेरी वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम विषय पर अपना थीसिस पूरा किया। इस पुरस्कृत थीसिस में वायरलेस संचार मानक के लिए हार्डवेयर एफिशिएंट और हाई थ्रुपुट रीकॉन्फ़िागर करने योग्य चैनल डिकोडर के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पर गहन चर्चा की गई है। यह शोध 5 जी न्यू रेडियो मानक के क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार करते हुए प्रेक्टिकल एप्लीकेशंस को दर्शाता है। ये ऐेसे एप्लीकेशंस हैं जो वीएलएसआई डिजाइन परिदृश्य में जबरदस्त बदलाव ला सकते हैं।
यह सम्मान हासिल करने पर डॉ. अनुज वर्मा ने कहा कि मेरे लिए यह वाकई गर्व की बात है और मेरा मानना है कि यह पुरस्कार दरअसल समर्पण और सहयोग का प्रमाण है। मैं यह पुरस्कार अपने पर्यवेक्षक डा. राहुल श्रेष्ठ को समर्पित करना चाहता हूं जिनके मार्गदर्शन और सलाह ने मेरी शोध यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं अपने परिवार के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने मुझे प्रेरित किया और मेरे काम को मान्यता देने के लिए वीएलएसआईडी 2025 कॉन्फ्रेंस कमेटी के सदस्यों का भी आभार व्यक्त करता हूँ।
वीएलएसआईडी सम्मेलन के बारे में: इंटरनेशनल वीएलएसआई डिजाइन एंड एम्बेडेड सिस्टम कॉन्फ्रेंस साढ़े तीन दशकों से अधिक की विरासत वाला एक प्रमुख ग्लोबल सम्मेलन है। यह ग्लोबल वार्षिक तकनीकी सम्मेलन जो वीएलएसआई और एम्बेडेड सिस्टम में नवीनतम प्रगति पर केंद्रित हैए में 2000 से अधिक इंजीनियर, छात्र और संकाय सदस्य, उद्योगए शिक्षा जगत, शोधकर्ता, नौकरशाह और सरकारी निकाय भाग लेते हैं। वीएलएसआई डिजाइन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 1985 में एक साधारण विचार के रूप में हुई। इसका मकसद इंजीनियरिंग शिक्षा और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में वीएलएसआई गतिविधियों के स्तर को समझना है। अपनी ग्लोबल मौजूदगी के साथ वीएलएसआईडी को डिजाइन ऑटोमेशन सम्मेलन की ष्सिस्टर कॉन्फ्रेंसष् के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह सम्मेलन वीएलएसआई सोसाइटी ऑफ इंडिया,वीएसआई द्वारा प्रायोजित है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा