Uttrakhand

डॉ.आनंद भारद्वाज विद्या सागर व नवीन निश्चल  विद्या वाचस्पति उपाधि से सम्मानित

की विभूतियों का सम्मान

हरिद्वार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । विक्रमशिला हिंदी विद्या पीठ भागलपुर ने उत्तराखंड के संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज को विद्या सागर व शिक्षाविद नवीन शरण निश्चल को उनकी हिंदी साहित्यिक सेवाओं के लिए विद्या वाचस्पति का सम्मान दिया है। उत्तराखंड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. श्रीगोपाल नारसन को उनके हिंदी भाषा योगदान के लिए उत्तराखंड गौरव सम्मान से विभूषित किया है।

बिहार के भागलपुर के बाराहाट में हुए विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के वार्षिक अधिवेशन में कुलाधिपति डॉ. रामजीवन मिश्र, कुलपति डॉ. दयानन्द जायसवाल व कुलसचिव डॉ. देवेंद्र नाथ शाह ने उक्त सम्मान प्रदान किया है। अधिवेशन में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज ने विद्यापीठ का अगला अधिवेशन हरिद्वार में किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया ,वहीं उपकुलपति डॉ. श्रीगोपाल नारसन ने विद्यापीठ की वैश्विक हिंदी सेवा का उल्लेख करते हुए जहां केंद्र सरकार से विद्यापीठ को आर्थिक मजबूती देने की अपील की। अधिवेशन में विभिन्न राज्य से शामिल हुई हिंदी साहित्य की विभूतियों की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top