
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत के संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल और अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने सोमवार को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित 26 अलीपुर रोड, डॉ. आंबेडकर स्मारक पर जाकर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
डॉ अनिल अग्रवाल ने बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान अमूल्य है। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए अतुलनीय संघर्ष किया। वे एक महान विचारक, संविधान निर्माता और समाज सुधारक थे। जिन्होंने भारत की सामाजिक व्यवस्था में बुनियादी परिवर्तन लाने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। उनकी प्रेरणादायक सोच और कार्य करोड़ों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाए और उनके संघर्ष ने सभी को एक समान और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में अग्रसर किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज हम उनके सिद्धांतों और मूल्यों जैसे स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा को याद करते है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम उनके विचारों को आत्मसात करें और समाज में व्याप्त असमानता के खिलाफ आवाज उठाएं। सभी मिलकर एक ऐसे समाज की स्थापना करें जहाँ सभी व्यक्ति को उसके अधिकार और सम्मान मिले। डॉ. आंबेडकर के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए हम यह संकल्प लें कि हम, सभी के लिए, एक समावेशी और समान भारत का निर्माण करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
