Bihar

डाॅ.अम्बेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे:शंभूनाथ सीकरिया

डा.अम्बेदकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते अतिथि

पूर्वी चंपारण 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उक्त बातें सीकरिया बीएड काॅलेज में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डॉ शंभूनाथ सीकरीया ने कही। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण के साथ ही महत्वपूर्ण सामाजिक न्याय एवं दबे कुचले दलितों के अधिकारों की लड़ाई जिस प्रकार उन्होने की वह अतुलनीय है।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।

भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए पिछले 10 वर्षों में सराहनीय कार्य किया है और 2047 तक समाज को भेदभाव, छुआछूत और जातिवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें पूर्व न्यायाधीश सत्यनारायण राम, उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद पार्षद धीरज जयसवाल समेत मोतिहारी नगर निगम के अन्य वार्ड पार्षद शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top