HimachalPradesh

डॉ. अम्बेडकर ने रखी आधुनिक भारत के निर्माण की नींव : केवल पठानिया

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते  हुए।

धर्मशाला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आधुनिक भारत के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में डॉ. आम्बेडकर का नाम प्रमुखता से आता है। उन्होंने रूढ़ियों में जकड़े भारतीय समाज को मुख्यधारा में लाकर सामाजिक एकात्मता का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया। डॉ. आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर एसडीएम कार्यालय शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने यह उद्गार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को असमानता और सामाजिक भेदभाव की बेड़ियों से मुक्त करवाकर डॉ. आम्बेडकर ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी। पठानिया ने कहा कि देश की उन्नति समग्र समाज की उन्नति से ही संभव है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे। उनके विचारों पर चलकर ही हम खुशहाल देश और समाज का निर्माण कर सकते हैं।

इस अवसर पर केवल पठानिया नें मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाभार्थियों की आर्थिक सहायता हेतु उन्हें 3 लाख 10 हजार 200 रुपए के चेक प्रदान किए। केवल पठानिया ने कार्यक्रम के उपरांत लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकतम का मौके पर तुरंत निपटारा किया और जबकि अन्य शिकायतों के त्वरित निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top