Bihar

बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में लाएंगे सकारात्मक बदलाव : डॉ आलोक रंजन

अंबेडकर जयंती

सहरसा, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने भारत रत्न बोधिसत्व महामानव संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 135 वीं जयंती समारोह अवसर पर कहा कि बाबा साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाएगा।

भाजपा विधायक ने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को कश्मीर सहित पूरे देश में लागू करवाया। जिसके कारण अनुसूचित जाति जनजाति सहित समाज के निम्न वर्गों के लोगों को इसका व्यापक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही साथ 2014 के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मस्थली निर्वाण स्थली एवं उनके जीवन से संबंधित पंच तीर्थ का विकास कर उनका महिमा मंडन किया है।

उन्होंने कहा कि देश में विघटनकारी तत्वों द्वारा संविधान की भावना के खिलाफ कार्य किया जा रहा है जो सभ्य समाज एवं प्रजातंत्र के लिए घातक है। बाबा साहब ने सम्प्रभुता बंधुता एवं सामानता के सिद्धांत को संविधान में लागू कर भारत के लोगों को एक समान अधिकार दिया है। हमें ध्यान रखना है कि अपने अधिकार की प्राप्ति के लिए दूसरे लोगों को कष्ट न पहुंचे। तभी जाकर बाबा साहब अंबेडकर की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आदर्श पर चलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बीच शिक्षा का अधिक से अधिक प्रसार प्रसार हो।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top