Uttar Pradesh

वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बनाये अनुकूल : डॉ0 अजय

वृक्षारोपण करने से पर्यावरण को बनाये अनुकूल

कानपुर, 28फरवरी (Udaipur Kiran) ।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की षष्ठम इकाई (महात्मा गांधी इकाई) के समस्त स्वयंसेवकों ने ग्राम उदेतपुर बिठूर, चौबेपुर, कानपुर नगर में एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम कैम्प का आयोजन किया। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अजय कुमार यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि आयोजित एक दिवसीय कैम्प में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-6 के समस्त स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम उदेतपुर बिठूर के प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम सचिवालय में वृक्षारोपण किया गया। टीम ने ग्रामवासियों को अपने आस-पास खाली जगह में वृक्षारोपण करने एवं उन पौधों की देख-रेख रखकर पर्यावरण अनुकूल बनाये रखने के लिए प्रेरित किया तथा वृक्षारोपण के लाभ भी बताये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई-6 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अजय कुमार यादव, ग्राम प्रधान विद्या सागर यादव तथा समस्त टीम द्वारा ग्रामवासियों को वृक्षारोपण करने तथा उन पौधों की देख-रेख के लिए संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में समस्त स्वयंसेवकों की टीम ने दोपहर में अल्पहार किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विद्यासागर यादव, इकाई के समस्त स्वयंसेवक सदस्य तथा सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top