Sports

इंडिया महिला फुटबाल लीग में डीपीजीएस ने  4-0 से दर्ज की जीत

जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से खेली जा रही अंडर-15 खेलो इंडिया महिला फुटबाल लीग जारी

जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से खेली जा रही अंडर-15 खेलो इंडिया महिला फुटबाल लीग जारी

मुरादाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से खेली जा रही अंडर-15 खेलो इंडिया महिला फुटबाल लीग में रविवार को जहां पहले मुकाबले में डीपीजीएस ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में मेथोडिस्ट और बहमन पब्लिक स्कूल और तीसरे मैच में एमपीएस और जेडएफए की टीमों के बीच हुए फुटबाल मैच ड्रॉ रहे।

देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच सर सैयद और डीपीजीएस स्कूल के बीच खेला गया। डीपीजीएस की आयशा ने दो गोल दागकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। आयशा के इस प्रदर्शन के चलते डीपीजीएस ने पहले हॉफ में 2-0 से मैच में बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हॉफ में डीपीजीएस की अनमता मुमताज और तुबा ने एक-एक गोल दागकर टीम को 4-0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। अंत में डीपीजीएस ने 4-0 से मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरा मैच मेथोडिस्ट और बहमन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। परीक्षा होने के चलते मेथोडिस्ट स्कूल की पूरी टीम मैदान में नहीं आ सकी, इसके बाद टीम ने आठ खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेला। तीन खिलाड़ी कम होने के बावजूद टीम ने मैच में अपनी शानदार पकड़ रखी। मैच में दोनों ही टीम से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सकी। मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

तीसरा मैच एमपीएस व जेडएफए के बीच हुआ तीसरे मैच में भी जेडएफए की टीम ने दस खिलाड़ियों के साथ मैच खेला। एमपीएस और जेडएफए के बीच यह मुकाबला काफी संघर्षों से भरा रहा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गोल दागने की कई कोशिश की, लेकिन हर बार गोलकीपरों ने अपने शानदार प्रयासों से गोल बचा लिया। इस तरह ये मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा।

मैच में मो. फरमान, राजकुमारी, रेनू कांबुज, माधुरी देवी और विनिता ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर एसोसिएशन की महिला विंग की सचिव माधुरी देवी, आमिर मिर्जा, फहीम अहमद, मो. शोएब और याकूब खां समेत कई लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top